L19/DESK : आज यानी 28 मई को यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा ली गयी। झारखंड में इसके लिए एकमात्र रांची जिले में सेंटर बनाए गए थे, जहां 56 केन्द्रों मे यह परीक्षा ली गयी। परीक्षा दो शिफ्ट में थी,पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई। पीटी की परीक्षा के लिए कुल 26054 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 14409 परीक्षार्थी पहली शिफ्ट में एवं कुल 14,304 परीक्षार्थी दूसरी शिफ्ट में उपस्थित हुए। यह परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई।
सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी, एक-एक सहायक पर्यवेक्षक, एक-एक दण्डाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना वर्जित था। इसे सुनिश्चित करने हेतु महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा क्रमशः महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाये। उनके निजी सामानों को रखने का उचित प्रबंध किया गया था।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग ने तीन वरीय पदाधिकारियों अबु बक्कर सिद्दीकी, प्रशांत कुमार एवं आइएएस जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया था। इनके अतिरिक्त आयोग द्वारा दो निरीक्षी पदाधिकारी नीरज कुमार, उप सचिव एवं डी०के०मीणा, अवर सचिव की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आइएएस अमिताभ कौशल ने समन्वयी पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षकों, स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारियों, सहायक समन्वयी पर्यवेक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
रांची के 56 केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 40 प्रतिशत अभ्यार्थी रहे अनुपस्थित
Leave a comment
Leave a comment