L19/Ranchi : एक कहावत है कि पैसा और तमक-झमक में आदमी की नीयत और नीयती बदल जाती है। यही कुछ राजधानी रांची के हिनू के रहनेवाले कारोबारी चितरंजन कुमार के साथ हुआ। चितरंजन कुमार का पूरा परिवार अब पिछले दिनों कांके अंचल के समीप हुई गोलीबारी की घटना के बाद सलाखों के पीछे पहुंच गया है। हिनू के इंदिरा पैलेस नामक मार्केटिंग कांपलेक्स में चितरंजन कुमार सूद का धंधा यानी फायनांस का धंधा करता था।
वह 60 हजार रुपये 10 महीने के लिए ब्याज पर देता था। यह धंधा काफी-फला फुला। इसके बाद वह जमीन के कारोबार में घूस गया। जमीन के कारोबार में उसने बिहार के तथाकथित लोगों को अपने साथ लिया और कूछ बदमाशों को भी शामिल किया। फायनांस का धंधा चलाने के लिए उसने पहले से ही वसूली करनेवाले लोगों को पाल रखा था।
हिनू के शुक्ला कालोनी में रहनेवाले चितरंजन कुमार का परिवार साधारण परिवार था। लेकिन पैसे की ललक और बड़ा आदमी बनने की लालसा ने पूरे परिवार को ही सलाखों तक पहुंचा दिया। रांची पुलिस ने कांके ब्लाक के जमीन कारोबारी अवधेश राय को गोली मारने की घटना में साजिशकर्ता चितरंजन कुमार की निशानदेही पर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें चितरंजन कुमार की पत्नी भी शामिल है। इसमें पत्नी अभिलाषा देवी भी शामिल हैं। इसके अलावा चितरंजन कुमार का बेटा हर्ष कुमार भी शामिल है।
इस कांड में चितरंजन के भतीजे अमन कुमार को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो फारच्यूनर कार, एक टाटा सफारी, होंडा साइन मोटरसाइकिल, चार पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 16 मोबाइल जब्त किया है। मुख्य आरोपी चितरंजन ने 2 एकड़ 67 डिसमिल जमीन और व्यापारिक लेनदेन की वजह से पूरी साजिश रची थी।
14 सितंबर को रांची के कांके थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई थी। जिसमें जमीन कारोबारी अवधेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। अपराधियों ने भीड़-भड़ाके वाले इलाके में दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया था। तीन की संख्या में आए अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर अंधाधुंध सात गोलियां चलाई थी, जिसमें अवधेश को चार गोली लगी थी, जिसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर दूसरे की बाइक लूटकर वहां से फरार हो गए थे। अपराधियों के इस अंजाम के बाद घटनास्थल पर आफरा-तफरी मच गई थी।
जमीन कारोबारी अवधेश एक निजी अस्पताल में इलाजरत है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली लगने के बाद उनके भाई के बयान पर प्राथमिक की दर्ज की थी. पिछले कुछ समय पहले से हॉट लिप्स होटल के पास वाले इलाकों में कारोबारी अवधेश यादव जगतपुरम, ब्रह्मचारी नगर, कांके रोड और कांके के चौड़ी इलाके में जमीन का कारोबार कर रहे थे. जिसे लेकर अवधेश का कुछ लोगों से विवाद हो गया था.