L19/BOKARO. बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र में रविवार को चाइल्ड लाइन सबसेंटर सहयोगिणी ने चौकीदारों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी उज्जल पांडेय और चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर सरोज कुमार अड्डी, टीम मेंबर रवि कुमार राय और सूर्यमणि देवी उपस्थित थे।
चौकीदारों को चाइल्ड लाइन की सेवाओं की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उज्जल पांडेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चाइल्ड लाइन की सेवाओं को हर घर तक पहुंचाने में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि क्षेत्र में कहीं भी बच्चों से जुड़ी कोई समस्या या केस हो तो तुरंत चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 में कॉल करें।
चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर सरोज अड्डी ने बताया कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता की मौत अगर किन्ही कारणों से हो गयी हैं, तो उनके भरण-पोषण के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से संचालित फोस्टर केयर योजना का लाभ बच्चों को हर माह दिया जाता है। मौके पर एसआई कार्तिक पहान, एएसआई संजय उरांव, रवि सिंह, शंकर तुरी, दिलदार, सोमंती देवी, अशोक कुमार यादव व अन्य मौजूद थे।