L19 DESK : हरमु स्थित आजसू मुख्यालय में आज आजसू पार्टी का मिलन समारोह हुआ। इस मौके पर खास तौर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो उपस्थित रहें। बता दे की आज के इस मिलन समारोह में सेकड़ों को संख्या में सैकड़ों छात्रों ने आजसू का दामन थामा। इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि राजनीति से जोड़कर युवा राज्य को नेतृत्व करेंगे। यह तैयारी उसी को लेकर हैं। बाबूलाल के ताजपोशी पर सुदेश महतो ने कहा एक अध्यक्ष का जाना दूसरे अध्यक्ष के आने का है।
यह कार्यक्रम एनडीए पहले की ही तरह मजबूती से करता रहेगा। काम बाबूलाल के साथ पहले भी हम लोग काम कर चुके हैं। डुमरी उपचुनाव पर लेकर सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ की तरह ही डुमरी का परिणाम होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए सुदेश महतो ने कहा कि 1932 मुख्यमंत्री के लिए सिर्फ चुनावी मुद्दा है। लेकिन हमारे लिए यह संकल्प है। 1932 का नाम लेकर हेमंत सोरेन ने अपना नियोजन कर लिया। लेकिन उन युवाओं को भूल गए जिनकी बदौलत उनका नियोजन हुआ। हेमंत सोरेन 1932 को सिर्फ बयानों में जिंदा रखना चाहते हैं।