L19/Ranchi : ED ने जमीन घोटाले मामले मे सीएम हेमंत सोरेन को पंचवा समन भेजा था। जिसमे 4 अक्टूबर को सीएम से पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। दरअसल, 4 अक्टूबर को पलामू में सीएम का एक कार्यक्रम है जिसमे सीएम भाग लेंगे। इससे पहले ईडी के नोटिस के खिलाफ मुख्यमंत्री हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रद्द करने का आग्रह कर चुके है, हालांकि अब तक इस मामले में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सका है। हालांकि सीएम के नहीं जाने की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को आरसी 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया है. बता दें कि 5 अक्टूबर को सीएम कैबिनेट की बैठक में भाग लेंगे तो वहीं अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाए गए पूर्वोत्तर राज्यों की सीएम की बैठक में भाग लेने दिल्ली जाएंगें।
ED ने अबतक पांच बार समन भेज चुकी है
रांची जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री को ईडी अब तक पांच बार समन भेज चुकी है। पहला समन 8 अगस्त को भेजा गया था, जिसमें 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया था। 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे तो 19 अगस्त को दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त को हाजिर होने के लिये कहा गया, लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
इसके बाद सीएम को तीसरा समन 1 सितंबर को भेजकर 9 सितंबर को तलब किया गया लेकिन दिल्ली में जी-20 समिट से संबंधित राष्ट्रपति के विशेष डिनर में भाग लेने का हवाला देकर सीएम उपस्थित नहीं हुए। ईडी की ओर से चौथा समन 17 सितंबर को भेजकर 23 सितंबर को उपस्थित होने के लिये कहा गया था. इसके बाद पांचवा समन भेजकर 4 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
बता दे की मुख्यमंत्री दो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में हैं। ईडी की टीम साहिबगंज से जुड़े लगभग 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में 18 नवम्बर 2022 को सीएम से करीब 10 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। वहीं इस साल बीते अप्रैल माह में सामने आए जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व डीसी निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।