L19/Ranchi : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर नहीं जायेंगे। ईडी ने पांचवे समन के जरिये मुख्यमंत्री को बुधवार चार अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू के दौरे पर हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जो दैनिंदनी आया है, उसमें सीएम को सुबह 11 बज कर तीस मिनट से लेकर शाम चार बज कर 30 मिनट तक व्यस्त दिखाया गया है। पलामू के चियांकी में राज्य सरकार के मेधा डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे।
मेधा डेयरी द्वारा संचालित होने वाले इस प्लांट के उद्घाटन से जुड़ी सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम पलामू में दो घण्टे रुकेंगे। हालंकि सीएम का दौरा हवाई मार्ग से प्रस्तावित है इसलिए मौसम खराब होने के कारण इसके टलने की भी आशंका जताई जा रही है। रांची के स्टेट हैंगर से सुबह 11 बज कर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पलामू के लिए मुख्यमंत्री उड़ान भरेंगे। वापसी में दोपहर तीन बज कर 15 मिनट पर सीएम का हेलीकाप्टर पलामू से उड़ान भरेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी के पास कोई जानकारी दी गयी है या नहीं इसकी अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसे लेकर अब तक तारीख सामने नहीं आई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते तो क्या ईडी छठा समन जारी करके सीएम को किसी और तारीख को पूछताछ के लिए तलब करेगी या इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आगे का फैसला लेगी।