RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को विदेश यात्रा से वापस झारखंड लौट आए हैं. मुख्यमंत्री दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक एवं लंदन के कार्यक्रमों में शिरकत कर मंगलवार की शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को विकास यात्रा के रूप में रेखांकित करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म में अपनी बात बेहद सशक्त ढंग से रखने का प्रयास किया है. हमने झारखंड की ओर से दावोस और लन्दन तक झारखंड की बात पहुंचाई है. विश्व के आर्थिक मंच में शामिल होने के बेहतर अनुभव के साथ आज हमारी वापसी हुई है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING – नगर निकाय चुनाव: 23 को मतदान और 27 को मतगणना
उन्होंने कहा कि दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुभव का लाभ राज्य के विकास के लिए उपयोग किया जायेगा. इस अनुभव से यहां की जल, जंगल, जमीन एवं यहां के जनमानस को एक नया आयाम देने की पहल की जाएगी.
हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर रास्ते एवं दिशा निकल पाए इसको लेकर भी प्रयास किया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने नया आयाम जोड़ने का प्रयास किया है. ये सारी पहल हमारे राज्य की युवा पीढ़ी को मजबूती प्रदान करेगी.
बताते चलें कि राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किसी प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शिरकत की है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने अपने निजी मद से जरुरतमन्द लोगों के बीच बांटा कंबल
