L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से राजधानी रांची आज यानी शुक्रवार को 12.20 बजे आ चुके है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पहले हाईकोर्ट जाने के निर्देश के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे। दिल्ली पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिबू सोरेन से मिले, उनके स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली। इस बीच उन्होंने खुद बताया कि यह दौरा उनका निजी भी है और सरकारी भी। जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन ईडी के चौथे सम्मन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले हाईकोर्ट जाने के निर्देश के बाद अगले कदम के लिए अपने दिल्ली के अधिवक्ताओं से विधि परामर्श ले रहे थे। बताया जा रहा है की सोरेन 23 सितंबर को ईडी कार्यालय जा सकते हैं। साथ ही चर्चा है कि 23 को सुबह से लेकर दोपहर तक हाईकोर्ट में भी रह सकते हैं।