L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को मुंबई पहुंचे। सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मुंबई गयी हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन आइएनडीआईए की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत देश के 28 विपक्षी दलों के नेता बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
गठबंधन की तीसरी दो दिवसीय बैठक में कई बड़े फैसले लिये जा सकते है। बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) कर रही है। बैठक में सीट शेयरिंग के साथ गठबंधन के स्वरूप और कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। बैठक के दौरान आइएनडीआईए अपने लोगो का अनावरण करेगा। बताया जा रहा है कि एक झंडा भी जारी हो सकता है। गुरुवार को देर शाम आइएनडीआई नेताओं की अनौपचारिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जबकि शुक्रवार को औपचारिक बैठक भी होगी।