झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन के राहत को बरकरार रखते हुए, कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी पर रोक बरकरार रखी है.
क्या है मामला
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दायर याचिका में MP-MLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत पेशी का निर्देश दिया था और हर सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष खुद पेश होने को कहा था. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट ने पिछली सुनावई के दौरान MP-MLA के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा था. वहीं, आज भी सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में ED द्वारा जवाब दाखिल करने का समय मांगा गया. जिसके बाद कोर्ट ने ED को 16 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.