L19 DESK: छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है. इस सत्र के दूसरे दिन यानी 10 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाला से विधायक रबींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया गया.
स्पीकर के चयन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जब बधाई भाषण सदन में दिया तब उन्होंने अपने संबोधन में रबींद्रनाथ महतो को फिर से स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी. इस दौरान हेमंत सोरेन ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहद ही सहनशीलता के साथ पांचवीं झारखंड विधानसभा को चलाया था. हम सबने मिलकर एक बार फिर आपको अध्यक्ष चुना है. हमे उम्मीद और भरोसा है कि छठीं विधानसभा को भी पहले की तरह सब मिलकर बेहतर बनाएंगे और साथ ही कहा कि राज्य के विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका भी अहम है.
इस दौरान सीएम हेमंत ने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव में राज्य की जनता ने जो निर्णय सुनाया है, उस निर्णय का सम्मान करें. सीएम सोरेन ने आखरी में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को कहा कि आप सदन संचालन करेंगे, आपके साथ सत्ता पक्ष रहेगा और आपके आदेश का निर्वहन होगा.