L19 DESK : पूर्व रांची डीसी और वर्तमान मे समाज कल्याण सचिव आइएएस अधिकारी छवि रंजन की रिमांड आज खत्म हो रही है। आज ईडी छवि रंजन को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। रिमांड अवधि बढ़ने और जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री करने और अवैध राशि की मनी लांड्रिंग के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की परेशानी और बढ़ सकती है। सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान अभी ईडी के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जिससे वो इस मामले को और मजबूती से कोर्ट के सामने रख सकते हैं।
ईडी छवि रंजन की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगा वही छवि रंजन के वकील जमानत के लिए प्रयास करेंगे। ईडी सूत्र बताते हैं कि दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका के सिलसिले में अभी छवि रंजन से कई सवाल करने हैं। रिमांड के अंतिम दिन कोर्ट में पेश करने का साथ ही रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध ईडी की ओर से किया जाना है।
सूत्रों की मानें तो छवि रंजन की रिमांड अवधि और छह दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है। ईडी पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है। इसका जिक्र करेत हुए छवि रंजन को छह और दिनों के लिए रिमांड मांग सकती है। ईडी के सवालों का छवि रंजन सही- सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। अभी वह ईडी के कई सवालों को टालने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में ईडी के पास अभी भी संतोषजनक जवाब ना होने का पक्ष है।ध्यान रहे कि ईडी ने पूछताछ के बाद चार मई को गिरफ्तार कर लिया था। पांच मई को उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ईडी सात मई की सुबह पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सेना की कब्जे की 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में चार जून 2022 को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले की जांच में अभी कई और लोग रडार में है।