L19/Ranchi : ईडी की ओर से रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की दो हफ्ते की मोहलत को खारिज करने के बाद उन्हें गुरुवार की शाम 4 बजे तक ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। मगर छवि रंजन के कार्यालय न पहुंचने को लेकर कहा जा रहा है कि वह पैटर्निटी लीव पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को छवि रंजन ने पैटर्निटी लीव लिया था। जिसके वजह से वह अभी कुछ दिनों तक अपने शहर व कार्यालय में मौजूद नहीं रहेंगे। अब इसी छुट्टी के कारण छवि रंजन ईडी के कार्यालय में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है, आईएएस छवि रंजन के आवास पर 13 अप्रैल को ईडी की टीम ने छापा मारा था। ईडी ने उनके रांची, जमशेदपुर समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके मद्देनज़र समन जारी कर आईएएस को कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 21 अप्रैल को हिनू स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था। मगर छवि रंजन ने हाजिर होने के लिए 2 हफ्ते के समय की मांग की थी, जिसे गुरुवार को ईडी ने ठुकरा दिया। साथ ही, कार्योलय न पहुंचने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही थी।