L19 DESK : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हुए रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश की मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक ने लिखित में दिया है कि छवि रंजन ने जेल में आने के बाद प्रेम प्रकाश से मिलने की इच्छा जतायी थी। इस पर प्रेम प्रकाश से सहमति ली गयी थी। दोनों की सहमति के बाद उन्हें मिलवाया गया। कैदियों के सामान्य वार्ड शाम छह बजे तक और अपर डिविजन कैदियों का वार्ड रात के आठ बजे तक खुला रहता है।
जेल अधीक्षक की अनुमति से कैदी एक-दूसरे से मिल सकते हैं। बता दे कि 15 मई को दोपहर करीब तीन बजे से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में शुरू हुई इडी की छापामारी रात के करीब दो बजे खत्म हुई। इस दौरान इडी ने छवि रंजन और प्रेम प्रकाश के वार्ड का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया गया था। इडी द्वारा इन दोनों की मुलाकात पर सवाल उठाया गया। हालांकि, जेल प्रशासन ने अपने दावों के अनुरूप कोई कागजी सबूत पेश नहीं किया है।