L19/Ranchi : पहले फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अपने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जाता था, मगर ई़डी और सीबीआई की बढ़ती प्रासंगगिगता को देखते हुए अब खुद को सीबीआई अफसर बताकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक केस रांची के टाटीसिलवे से आया है, जहां एक युवक को सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है। ठग ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर इस ठगी को अंजाम दिया।
राशि मांगने पर जान मारने की धमकी दी जा रही। इस संबंध में पीड़ित ने भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी कुमार सुमन उर्फ राहुल, बोकारो स्टील सिटी के आनंदी बैठा और दीपक कुमार के खिलाफ टाटीसिलवे थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस जब आरोपियों को दबोचने बोकारो गई, तो सभी फरार मिले। पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने फर्जी पता बता ठगी की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने नौकरी के लिए उसे कई राज्यों का चक्कर लगवाया। उसे देवघर, दुर्गापुर, दिल्ली, बोकारो, जोधपुर, बाढ़, दानापुर व धनबाद बुलाया। सभी जगहों पर वह गया भी मगर आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवायी। जिन शहरों में आरोपियों ने उन्हें बुलाया, उनसे कुछ-कुछ राशि ली। करीब 15 लाख खर्च हुए। इस हिसाब से आरोपियों ने उनसे कुल 27 लाख रुपए की ठगी कर ली।