L19 DESK : मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी, राजू वर्मा और सुरेश कुमार के खिलाफ 1 अगस्त को आरोप गठित होगा। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान राँची पीएमएलए ( प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को कोर्ट मे पेश होने को कहा है। बता दे की इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409,420,120(B) और पीसी ऐक्ट की धारा 13(2),(D) के तहत आरोप गठी कर चुकी है।
बता दें कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गए थे। इसको लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने हैन्डओवर कर लिया। साल 2021 में ED ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप कर लिया है। संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में अभियुक्त हैं।