L19 DESK : कोलकाता कैश कांड मामले में फंसे झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत ने चार्ज फ्रेम कर दिया है। 31 जुलाई 2022 को कोलकाता में अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये कैश के साथ कोलकाता सीआइडी ने गिरफ्तार किया था। इसकी शिकायत कारोबारी अमित अग्रवाल ने की थी, जिसमें कहा गया था, कि हाईकोर्ट में दर्ज जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कथित लेन-देन की बातें हुई थीं। इसी का पैसा लेने राजीव कुमार अपने बेटे के साथ कोलकाता गये थे।
इडी की विशेष अदालत में चार्ज फ्रेम के दौरान दोनों अभियुक्त अदालत के समक्ष उपस्थित रहे। ईडी की ओर से अधिवक्ता शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की, वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार का पक्ष शंभू अग्रवाल ने रखा। कैश कांड मामले में 19 अप्रैल बुधवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। लेकिन दोनों अभियुक्त अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके थे। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 27अप्रैल मुकर्रर की थी। इससे पहले 6 अप्रैल को इडी की विशेष कोर्ट ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर चुकी है।