L19/Ranchi : झारखंड आदिवासी दिवस पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम राजधानी के ईस्ट जेल रोड स्थित पुराने जेल परिसर यानी बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में बुधवार और गुरुवार आयोजित किया गया है। इसको लेकर शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। महोत्सव में भीड़ बढ़ने पर सामान्य वाहन जेल रोड होकर नहीं जा सकेंगे। प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक, चडरी से जेल चौक व करमटोली से जेल मोड़ आने-जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन रोका जाएगा। बैरिकेडिंग कर दी गई है। यह आदेश ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दिया है।
4 जगह पार्क होंगी गाड़ियां
- बसें करमटोली चौक पर लोगों को उतार मोरहाबादी में पार्क की जाएंगी।
- सामान्य वाहन ट्रेकर स्टैंड में पार्क होंगे।
- सामान्य वाहन संग्रहालय के अंडर ग्राउंड पार्किंग में खड़े हो सकेंगे।
- जरूरत पड़ने पर पुलिस मेन्स एसोसिएशन कार्यालय के मैदान में भी गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी।