L19 DESK : राजधानी रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जिला प्रशासन ने दो बड़े बदलाव किये हैं। बहूबाजार से बिशप स्कूल तक एप्रोच रोड निर्माण, पाइपलाइन और बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर जहां रविवार से बिरसा चौक, सुजाता चौक, स्टेशन रोड की ओर से आने वाले वाहन बहूबाजार से डायवर्ट हो जाएंगे। 15 दिनों तक यह ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इसकी वजह से सभी तरह के वाहन अगले 15 दिनों तक संत पॉल्स कालेज के पास से बसरटोली के रास्ते कांटाटोली तक जायेंगे।
वहीं सिरमटोली से मेकॉन चौक के बीच हो रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर शनिवार से मेकॉन चौक से देवेंद्र मांझी की ओर जानेवाले वाहनों की इंट्री बंद कर दी गयी है। यह व्यवस्था चार सितंबर तक लागू रहेगी। प्रोजेक्ट मैनेजर मारुति श्रीवास्तव के आग्रह पर ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने उक्त मार्ग पर बदलाव किया है। मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तक सभी वाहन पुराने हाईकोर्ट भवन के रास्ते जायेंगे।
कडरू ओवर ब्रिज से देवेंद्र मांझी चौक की ओर जानेवाले वाहन सवार राजेंद्र चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। उधर बिशप स्कूल की तरफ से बसरटोली की ओर जानेवाली सड़क में इंट्री बंद कर दी गयी है। बहुबाजार के दक्षिणी भाग से होते हुए संत पॉल मैदान के सामने से बसरटोली जाया जायेगा। ब्रांच रोड में सड़कों के किनारे किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। कर्बला चौक से पहले संत पॉल स्कूल और बसरटोली होते हुए कांटाटोली जाने की इजाजत पुलिस कर्मी देंगे। वहीं रेडियम रोड चौक से न्यूक्लीयस मॉल होते हुए लालपुर चौक से कांटाटोली तक वाहन चलेंगे और कांटाटोली से सीधे बहु बाजार वाहनों को भेजा जायेगा।