L19/DHANBAD : स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है। अब मेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, कैंटीन, सुरक्षाकर्मी, लॉन्ड्री स्टाफ सहित तमाम कर्मचारी बहुत जल्द अलग-अलग रंग के ड्रेस में नजर आएंगे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेडिकल स्टाफ को ड्रेस मुहैया कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल मरीजों के साथ उनके परिजनों के लिए भी फायदेमंद होगा। अब मरीज व परिजन अस्पताल के कर्मचारियों की पहचान आसानी से कर सकेंगे। कर्मचारियों बहानेबाजी और मनमानी पर भी रोक लगेगी। इससे पहले अस्पताल के मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों पर मरीज के परिजनों से कार्य के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया जाता था, ऐसी शिकायतें मिलती रहती थी। किस विभाग के स्टाफ ने पैसे मांगे, यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था. नये ड्रेस कोड से विभाग के स्टाफ की पहचान आसानी से हो सकेगी।
जाने ड्रेस कोड
फाईकर्मी के लिए ब्लू रंग की शर्ट, पैंट और कैनवास का जूता सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैंट, बेरेट टोपी, काला जूता जनरल स्टाफ के लिए स्लेटी रंग की शर्ट, पैंट, कैनवास का जूता, पारा मेडिकल के लिए पीली शर्ट, पैंट, कैनवास के जूते और एप्रोन टेक्नीशियन स्टाफ के लिए पीली शर्ट, पैंट, कैनवास के जूते और एप्रोन कैंटिंन के लिए हरे रंग की पैंट-शर्ट, कैनवास का जूता लाउंड्री स्टाफ के लिए सफेद रंग की पैंट-शर्ट, कैनवास का जूता महिला कर्मी के लिए सफेद पट्टीदार साड़ी।