l19/DESK : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार देर रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा और चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद हेमंता ने अपने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि चंपाई सोरेन आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही चंपाई सोरेन पार्टी से खफा चल रहे हैं।