L19 DESK : भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक खराब हो गई है. तबीयत खराब के कारण उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन को बीपी और लूज मोशन की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है.
पोस्ट कर चंपाई सोरेन ने बताई स्थिति
चंपाई सोरेन अस्पताल में फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा “स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूँ और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.”
स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है।
अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूँ और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा। pic.twitter.com/jGNaaTeYa9
— Champai Soren (@ChampaiSoren) January 17, 2025