L19 DESK : चंपाई सोरेन के पूर्व प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी से उनका जमशेदपुर स्थित बंगला खाली करवा दिया गया है। दरअसल, चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी ने अपने लिये जमशेदपुर के सबसे पॉश इलाके में यूनाइटेड क्लब के पास एक बंगला अलॉट हुआ था, ये बंगला उन्हें टाटा के Managing Director टीवी नरेंद्रन ने दिया था। ऐसा इसलिये क्योंकि चंचल गोस्वामी ने ने टाटा स्टील से अनुरोध किया था कि उनकी बेटियों का स्कूल उसी बंगले के बिल्कुल पास में ही पड़ता है, इसलिये उन्हें ये बंगला अलॉट किया जाये।
चंचल गोस्वामी खुद टाटा स्टील में कर्मचारी भी हैं। उन दिनों चंचल गोस्वामी को जमशेदपुर के सबसे पॉश इलाके में बंगला दिया जाने पर सवाल भी खड़े हुए थे. हालांकि, चंपई सोरेन केवल 5 महीनों तक ही मुख्यमंत्री पद पर रहे, अब क्योंकि वह सीएम पद पर नहीं हैं, इसलिये बीते रविवार 26 जनवरी को उनके पूर्व प्रेस सलाहकार को अलॉट हुआ बंगला खाली करा लिया गया है।