L19 DESK : राजधानी रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन मालिकों के मोबाइल पर चालान भेजे जाते हैं. लेकिन चालान भेजने में कई बार गलतियां हो जारी है, जिसकी वजह से वाहन मालिकों को परेशान होना पड़ रहा है. दरअसल, ऐसा ही एक मामला ‘राजधानी भंडार, बजरा’ के संचालक सुमित केसरी के साथ हुआ है. सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को मोबाइल पर एक चालान भेजा गया.
चालान के फोटो में साफ दिख रहा है कि दो पहिया वाहन है. स्कूटी का चालक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर – JH-01-FV-9415 है. वहीं, सुमित केसरी कार के मालिक हैं. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर JH-01-FV-9475 है. लेकिन सुमित को चालान बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर भेजा गया. ऐसे में सुमित केसरी का कहना है कि इतने संसाधन के बाद भी ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है और लोग परेशान हो रहे हैं.