L19 DESK : चैत्र नवरात्र का का दशमी शुक्रवार को मनाया जा रहा है । मां दुर्गा की नौ दिनों में नौ स्वरूपों की अराधना करने के बाद आज हवन और खोंईचा भराई की जा रही है। इसके बाद मां को विदायी दी जायेगी। चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के द्वारा महाभंडारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों के लिए भंडारा खिलाया जायेगा। उधर मनिटोला में शाम चार बजे निकलेगी मां चैती दुर्गा का विशाल विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी। स्थानीय पुरोहित और महिलाओं के द्वारा हवन और मां की आरती उतारी जा रही है ।
ढाक नगाड़ों के साथ मां की विशेष आरती । भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन, खीर-चना, पूड़ी का प्रसाद बनाए जा रहे हैं । डोरंडा ओर मनिटोला मिलकर एक साथ विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी ।
हवन और भंडारे के साथ चैत्र नवरात्रि समाप्त, दी जायेगी मां दुर्गा को विदायी
Leave a comment
Leave a comment