L19/Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मुमताज खान के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष दुर्गा उरांव से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुराने आवेदनों को सर्वप्रथम निबटाया जाएगा और जल्द सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधन और कर्मचारी की कमी के कारण देरी हो रही है।
इसके लिए सरकार को लिखा गया है। उसके बावजूद आयोग ने अभी तक 10430 आंदोलनकारियों की पहचान कर गृह विभाग को सूची भेज दी है। लगभग चार हजार लोगों की सूची गृह विभाग द्वारा संपुष्ट की जा चुकी है। प्रतिनिधिमंडल में मुमताज खान के साथ बिमल कच्छप, शफीक आलम, सुशीला एक्का, नीलमणि भगत, रतन अनमोल संचा, देवकर साहू, शिवशंकर महतो, इतवा उरांव, अलफ्रेड मिंज, भावा उरांव, घिनु, इबादत, नौशाद, असलम अंसारी सभी शामिल थे।