l 19/DESK : भारत में 25 जून की तारीख “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मनाया जाएगा,इस संबंध में केंद्र सरकार ने आपातकाल की अवधि के दौरान अमानवीय पीड़ा झेलने वालों के व्यापक योगदान को याद करते हुए इस दिवस को मनाने का फैसला किया है।
ज्ञात हो कि इसी दिन 1975 में आपातकाल की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी,इस संबंध में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राजपत्र अधिसूचना भी जारी कर दिया है। राजपत्र अधिसूचना जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि संविधान हत्या दिवस मनाने से प्रत्येक भारतीय में व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा की अमर ज्वाला को प्रज्वलित रखने में मदद मिलेगी, जिससे कांग्रेस जैसी तानाशाही ताकतों को दुबारा ऐसी कृतियों को दोहराने से रोका जा सकेगा।
आगे शाह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता का खुला प्रदर्शन करते हुए देश में आपातकाल लागू करके भारत के लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को बिना किसी गलती के सलाखों के पीछे डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। हालांकि विपक्षी पार्टी इसे सिर्फ भाजपा का सुर्खियां बटोरने का एक ड्रामा माँ रही है।
