L19 DESK : झारखंड में शराब की बिक्री पर नजर रखने के लिए शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा। खुदरा शराब दुकानों के कर्मचारियों को समय पर मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा प्लेसमेंट एजेंसी को भी इस संबंध में सख्त निर्देश दिये गये।
यदि समय पर मानदेय नहीं मिलता है, तो संभावना है कि कर्मचारी अनियमित गतिविधियों में संलग्न हो सकते हैं। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिये गये। विभागीय सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि तय दर से अधिक शुल्क कदापि नहीं लिया जाना जरूरी है और इस नियम को हर हाल में बरकरार रखा जाना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने के लिए दुकानों के बाहर कीमतों से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाना जरूरी ।
शराब की बिक्री में ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम का पालन करने का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त निर्देशों में मिलावटी शराब पर प्रतिबंध लगाना, मांग के आधार पर शराब की आपूर्ति करना और खुदरा दुकानों से पैसा इकट्ठा करने के काम में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर जुर्माना लगाना शामिल है। बैठक में उत्पाद आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज, संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।