L19/Chatra : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 76.09 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। 2021-22 की तुलना में कोयले का उत्पादन 11 प्रतिशत अधिक है। सीसीएल के आम्रपाली परियोजना 18 मिलियन टन, मगध परियोजना 15.6 मिलियन टन सहित सभी क्षेत्रों का महत्व्पूर्ण योगदान रहा ।
सीसीएल ने की आपूर्ति में भी कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 75.03 मिलियन टन कोयला सप्लाई किया। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 4.5 फीसदी अधिक है। सीसीएल ने 107 मिलियन क्यूआबिक मीटर ओवर बर्डेंन की निकासी कर कीर्तिमान बनाया। सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पी.एम. प्रसाद ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में सीसीएल ने भूमि अधिग्रहण के तहत 161 लाभार्थियों को स्थाायी रोजगार मुहैया कराया गया।
सीसीएल द्वारा समाज के कल्याण और समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। सीसीएल 65 करोड़ की लागत से रांची विश्वीविद्यालय परिसर में पांच हजार सीटों वाली एक सेंट्रल लाईब्रेरी का निर्माण किया जायेगा। इसी तरह सीसीएल ने कार्बन उर्त्सीजन कम करने के दिशा में कार्य करते हुए पिपरवार क्षेत्र में लगभग 143 करोड़ की लागत से 20 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांरट लगाया जायेगा। कमांड क्षेत्रों में पिछले वर्ष 178.85 हेक्टेसयर क्षेत्र में 3 लाख 75 हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है. विगत वित्तीय वर्ष सीसीएल के लिए अविस्मरणीय साल रहा है।