L19 DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अगले वर्ष यानी 2024 में होनेवाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारिखों का ऐलान कर दिया है। 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल महीने तक चलेंगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच कर सकते है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 10 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिस जांच कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित होंगी।
बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित होगी और यह 10 अप्रैल 2024 तक खत्म किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए वे अपनी परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित करें। छात्रों को सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस खोलने की सुविधा दी गयी है। सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर, CBSE Board Exam 2024 notice लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन पर सीबीएसई का नोटिस खुल जाएगा।अब इसके बाद आप नोटिस चेक करें। अगर आपको इसका हार्ड या सोफ्ट कॉपी चाहिए तो आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लें और उसके बाद आप इसका प्रिंट आउट करवा सकते है पीडीएफ फाइल को सेव कर अपने पास रख सकते हैं।