
L19 DESK : सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद एकदिवसीय झारखंड दौरे पर आए। सुबह 10 बजे वह एयर इंडिया की फ्लाइट से राजधानी रांची पहुंच गए। एयरपोर्ट से उन्हें विश्राम के लिए सीधा IAS क्वाटर ले जाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह आज रांची स्थित सीबीआई की तीनों शाखाओं की समीक्षा करेंगे। इनमें आर्थिक शाखा, एंटी करप्शन ब्यूरो और चिटफंड की शाखा की समीक्षा करेंगे। बता दें कि CBI डायरेक्टर बनने के बाद यह प्रवीण सूद का पहला झारखंड दौरा है। सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। सूद जायसवाल के बाद देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।
