L19 DESK : चारा घोटाला मामले में दंडित लालू प्रसाद यादव की ओर से पासपोर्ट रिलीज करने के लिए आवेदन दिया गया था, जिस पर सीबीआई कोर्ट में शनिवार को सुनवाई किया गया। याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दिया गया है। लालू यादव की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि उनके पासपोर्ट की अवधि अगस्त महीने तक है। इसलिए उसके नवीकरण के लिए पासपोर्ट उन्हें दिया जाए। जब लालू प्रसाद यादव सिंगापुर अपनी किडनी का इलाज कराने के लिए गए थे तो कोर्ट के आदेश पर उन्हें पासपोर्ट सौंपा गया था।
वहां से लौटने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शर्त के अनुसार अपना पासपोर्ट निचली अदालत में जमा करा दिया। हाईकोर्ट ने जमानत देते समय यह शर्त लगाई है कि लालू प्रसाद यादव अपना पासपोर्ट निचली अदालत में जमा करेंगे। चारा घोटाले को बिहार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला करार दिया गया था। मामला 1996 की है, बिहार में लालू यादव की सरकार थी। लालू राज में पशुपालन विभाग में 950 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था।
चारा घोटाले में 3 मामले थे। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया था। सीबीआई ने धोखाधड़ी कर देवघर कोषागार से बड़े पैमाने पर निकासी का आरोप भी लगाया था। इसके बाद लालू को डोरंडा ट्रेजरी केस मामले में भी दोषी ठहराया गया है। मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है। यह निकासी 1990-95 के बीच की गई था।