L19 DESK : झारखंड राज्य में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र उनके स्कूल में ही बनाया जाएगा। निर्देश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र 15 अगस्त2023 तक प्रत्येक विद्यार्थी का हर हाल में बनाना होगा फिर छात्र-छात्राओं के बीच इसका वितरण किया जाएगा। 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर तक जाति प्रमाण पत्र बनाया गया था और 16 सितंबर को विद्यार्थियों के बीच बाँटा गया। हालांकि इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था।
सभी नामांकित छात्रों का बनेगा जाति प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र इस वर्ष सभी नए नामांकित छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनना है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सभी जिलों को 15 अगस्त तक इस कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है कि पहली से 8वीं और 9वीं से 12वीं कक्षा में कितने छात्र- छात्राएँ नामांकित किए गए हैं जिनका अबतक जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है और इनमें से कितनों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है और कितनों का जारी किया जाना बाकी है। सरकार ने स्कूली स्तर पर ही एक बार जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्णय लिया है ताकि आने वाले दिनों में इससे लिए छात्रों को किसी प्रकार परेशानी नहीं उठानी न पड़े।