
L19/DHANBAD : बाघमारा के राजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार 15 मार्च सुबह 3 बजे धारकिरो के सामने सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घटना के बारे मे बताया जा रहा हैं कि तोपचांची से कार पर सवार बारात वापस भूली लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि कार की रफ़्तार तेज थी, तभी एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। छह घायलों को राजगंज पुलिस ने इलाज के धनबाद एसएसएमसीएच भेज दिया गया हैं।
