l19/DESK : जेपीएससी मेंस रिजल्ट को लेकर JPSC अभ्यर्थी आक्रोशित हैं, क्यूंकि आयोग ने अगस्त के दूसरे सप्ताह इंटरव्यू लेने की बात कही थी . लेकिन इंटरव्यू तो दूर अगस्त का तीसरा सप्ताह भी गुर्जने वाला हैं लेकिन मेंस रिजल्ट अभी तक जारी नही किया गया है। इसको लेकर आज युवा JPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं जहां जल्द रिजल्ट जारी करें और मेंस रिजल्ट में देरी का कारण आयोग से पूछा जा रहा है ।
बता दें कि 22 जून से 24 जून 2024 को रांची के विभिन्न केंद्रों में मेंस का परीक्षा लिया गया था। परीक्ष के अगले एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी करें की बात कही गई थी,लेकिन दो महीने गुजरने को है लेकिन आज तक मेंस रिजल्ट जारी नही हो पाया है।