Ranchi: झारखण्ड में प्रथम चरण के लिए कुल 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना हैं.जिसे ले कर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी हैं तमाड़ , राँची, हटिया, कांके, मांडर में पहले दिन ही दो लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया.
5 विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार
(1) 58 तमाड़- नामांकन-0, फार्म बिक्री-02
(2) 63 रांची- नामांकन-01, अभ्यर्थी का नाम- श्री सुजीत कुमार वर्णवाल, पिता दरोगी प्रसाद वर्णवाल, पार्टी- राईट टु रिकॉल पार्टी, फार्म बिक्री-03
(3) 64- हटिया- नामांकन-0, फार्म बिक्री- 02
(4) 65 कांके- नामांकन- 01, अभ्यर्थी का नाम- श्री अजित कुमार रवि, पिता भुनेश्वर राम, पार्टी-राईट टु रिकॉल पार्टी, फार्म बिक्री- 03
(5) 66 मांडर- नामांकन- 0, फार्म बिक्री-04