L19 DESK : खरसावां-गोलीकांड के शहीदों को चिह्नित कर राज्य सरकार उनके वंशजों को सम्मान देगी, इसके लिए योजना तैयार की जा रही है. इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. दरअसल, बीते कल यानी साल के पहले दिन 1 जनवरी को गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ खरसावां पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शहीदों के वंशजों को नियुक्ति देने की घोषणा की.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में शहीदों का सम्मान पहले भी होता था और अब भी होगा. इसके लिए व्यवस्था में सुधार होगा. साथ ही भविष्य में शहीद स्थल का और भी बेहतर निर्माण होगा. उन्होंने उसी वक्त शहीद स्थल को संग्रहालय की तरह बनाने और शहीद स्थल में बने पार्क की कमी को दूर करने के संबंध में डीसी को आदेश दिया. सीएम ने कहा कि इस शहीद स्मारक को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलायेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी अपने वीर शहीदों से भलीभांति परिचित हो सके, और उनके बताए राह पर आगे बढ़ सके.