L19 Desk : राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा के पास एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। घटना आज शुक्रवार 14 फरवरी की दोपहर की है, जब बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रिंगरोड पर रूदिया के पास तीर्थयात्रियों के लिये भरी दो बसों में तकरार हो गयी। इस दौरान एक बस के ड्राइवर घायल हो गये। बताया जा रहा है कि नागालैंड नंबर प्लेट वाली चार बसों में भरकर श्रद्धालु बोधगया जा रहे थे।
सफर के दौरान आगे वाली बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चलने वाली गाड़ियां भी अनियंत्रित हो गयीं। पीछे वाली बस का आगे वाली बस से ज़ोरदार टक्कर हो गयी। इस वजह से बस का शीशा टूट गया, और चालक को चोट लग गयी। घटना की खबर पुलिस के पास पहुंचने पर घायल बस ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चला। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है। बस के यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर बोधगया के लिये रवाना कर दिया गया।