L19 DESK: विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोगों और सीआईएसएफ के साथ हुए झड़प में एक की मौत के बाद जिला की उपायुक्त विजया जाधव ने BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. वहीं, उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए डीसी विजया जाधव ने देर रात वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो मामले की जांच करेगी. सभी जांच चास की अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल के नेतृत्व में होगी. कमेटी में बतौर सदस्य बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक और कार्यदंडा जया कुमारी भी शामिल हैं. वहीं, डीसी ने जांच कमेटी के सदस्यों से जांच पूरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
BSL का मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार
दरअसल, देर रात डीसी के अध्यक्षता में चली बैठक में कई पदाधिकारी शामिल हुए. इसी बैठक में डीसी विजया जाधव ने पूरे घटना के लिए मुख्य महाप्रबंधक को जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं, दूसरी तरफ विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है.
BSL प्रबंधन ने इन बातों को मान लिया
- BSL ट्रेनिंग पूरी कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन महीने के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा. इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
- लाठीचार्ज में मारे गये मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और परिवार के किसी एक सदस्य को बीएसएल नियोजन देगा.
- बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार और 10,000 रुपए का मुआवजा देगा.