प्रधानमंत्री यूनिटी मॉल का शिलान्यास
162करोड़ की लागत से राँची में बनेगा यूनिटी मॉल
7 रराज्यों में किया जाएगा ऑनलाइन शिलान्यास
Ranchi:जल्द देस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रांची आ सकते हैं। सोमवार शाम केंद्र सरकार के अधिकारियों की झारखण्ड सरकार के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग चली। मीटिंग के बाद 10दिनों के भीतर प्रधानमंत्री के आने की जानकारी दी हैं। आने को ले कर जल्द ही तय तारिक झारखंड सरकार को भेज दिया जाएगा। कार्यक्रम को के कर झारखण्ड सरकार को तैयारी शुरू करने को कहा गया हैं।
यूनिटी मॉल का प्रधानमंत्री खुद रखेंगे नींव
झारखंड विधानसभा के पास कैपिटल एरिया में इसका निर्माण का शिलान्यास होगा। जिसकी नींव प्रधानमंत्री खुद अपने हाथों से रखेंगे।
162करोड़ की लागत से राँची में बनेगा यूनिटी मॉल
झारखण्ड की राजधानी राँची में 162करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा। इस मॉल में राज्य के विभिन्न जिलों के पहचाने जाने वाले उत्पादों की बिक्री एक बिल्डिंग होंगी। साथ ही विभिन्न जगह के हस्तशिप भी मिलेगा।
देश के इन राज्यों में ऑनलाइन होगा शिलान्यास
- तमिलनाडु
- शिक्क़ीम
- मध्यप्रदेश
- छत्तीसगढ़
- केरल
- तेलंगाना
- ओडिसा