L19: जैनामोड़ (बोकारो), : बालीडीह थाना पुलिस ने सिल्ली के पतराहात निवासी रितेश कुमार दत्ता का शव शुक्रवार को बालीडीह नरकेरा के जंगल से बरामद हुआ।
मनीलाल ने अपने दोस्त शिवपूजन के साथ मिलकर साढू रितेश की हत्या पत्थर से मारकर कर दी थी। शव की पहचान छिपाने के लिए दोनों ने उसका चेहरा भी पत्थर से कुचल दिया था।
इस मामले में रितेश के छोटे बोकारो सेक्टर 8 का निवासी मनीलाल दत्ता के साथ जरीडीह निवासी शिवपूजन सिंह उर्फ शिबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 25 फरवरी को रितेश अपने गांव से बालीडीह के करकरिया स्थित अपने ससुराल के लिए चला था।
वह ससुराल नहीं पहुंचा तो रितेश के भाई राजेश कुमार दत्ता ने जानकारी जुटाई। रितेश की पत्नी पिंकी ने बताया कि वह ससुराल आया ही नहीं। इसके बाद पत्नी ने पति के गायब होने की सूचना बालीडीह थाने को दी थी।
इस सूचना के बाद राजेश अपने दूसरे भाई रमेश के साथ लापता भाई रितेश की तलाश में बोकारो पहुंचे। बोकारो रेलवे स्टेशन पर जीआरपी से दोनों भाइयों ने सहयोग मांगा। जीआरपी के साथ उस दिन का स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज दोनों भाइयों ने देखा।
फुटेज में रितेश हटिया वर्दमान एक्सप्रेस से उतरने के बाद स्टेशन परिसर से बाहर जाते दिखा। इसके बाद दोनों भाई ने अपने स्तर से खोजबीन चालू की । काफी प्रयास के बाद भी जब रितेश की कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो राजेश ने बालीडीह थाना को इसकी सूचना दी।
राजेश की शिकायत पर लापता रितेश की पत्नी पिंकी देवी, साढू मनीलाल समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी हुई। थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार और इस कांड के अनुसंधानकर्ता विष्णु कुमार साहा जांच में जुटे थे ।
मनीलाल से पूछताछ हुई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद बालीडीह पुलिस ने मनीलाल के दोस्त को भी हत्या में सहयोग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया गया जिससे रितेश की हत्या की गई थी।
रितेश के साढू मनीलाल समेत दो को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया है। दोनों ने पत्थर से रितेश का हत्या किया था। रितेश की पत्नी से अनबन थी। पुलिस हत्या कारण जानने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है।