L19 DESK : बोकारो जिले में विस्थापित युवक की मौत के बाद बोकारो बंद और हंगामे को देखते हुए डीसी विजया जाधव के द्वारा बुलाई गई वार्ता विफल रही. जिसके बाद बीएसएल गेट के सामने धरना पर बैठी बोकारो विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद बोकारो स्टील प्लांट का गेट खोला गया. गेट खुलते के साथ ही पिचले 30 घंटे से अंदर फंसे कर्मियों को भी बाहर निकाला गया. वहीं, अब कर्मचारियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है.
सभी शांति बनाए रखे, पुलिस हर संभव करेगी मदद : विजया जाधव
वहीं, श्वेता सिंह को हिरासत में लेने के बाद डीसी विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने जिलावासियों को किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. पुलिस-प्रशासन की ओर से कहा गया कि वो हर संभव मदद करने को तैयार हैं.
चास अनुमंडल में धारा 163 लागू
चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने अनुमंडल क्षेत्र में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश प्रदर्शन के 24 घंटे बाद जारी की गई है. आपको बता दें कि आदेश जारी होते ही एक जगह पर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर रोक रहेगी.