
L19/Ranchi : जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल में गुरुवार को अज्ञात युवती का शव मिला युवती की उम्र 22 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टमके लिए रिम्स भेज दिया। युवती के बाएं हाथ पर मां लिखा हुआ है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
