DEOGHAR : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहे. उनका प्रवास देवघर दुमका में रहा. सोमवार को देवघर के तपोवन स्थित मोहनानंद विद्यालय में इन्होंने एक कार्यक्रम में स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) से संवाद किया. उन्होंने BLO को संबोधित करते हुए कहा कि BLO चुनाव आयोग के प्रहरी और आधार स्तंभ हैं. ये लोकतंत्र के अदृश्य नायक हैं. जैसे लोकतंत्र का आधार शुद्ध मतदाता सूची है वैसे ही शुद्ध मतदाता सूची का आधार इसे तैयार करने वाले BLO हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र भारतीय मतदाता सूची से छूटने न पाए.
इसे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अनुष्का मुंडा ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि देखा गया है कि BLO को घर-घर जा कर मतदाता सूची से संबंधित कार्य करने में उनके साथ उनका आईडी कार्ड नहीं होने से परेशानी होती थी. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से BLO का पहचान पत्र बनाया गया है. जिससे अब प्रत्येक BLO के पास उनका अपना आईडी कार्ड है.
झारखंड में भी SIR की प्रक्रिया शुरू होगी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में SIR की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में जारी है. झारखंड में भी इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी. लेकिन उसके पहले ही यहां के BLO ने अपनी तैयारियों से यह अवगत करा दिया है कि SIR के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि देश की मतदाता सूची में किसी भी गैर भारतीय का नाम होना संविधान के विपरीत है. इसी को मद्देनजर रखते हुए 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. SIR का मुख्य लक्ष्य है कि कोई भी पात्र भारतीय मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न होने पाए.
इसके पहले अपने दो दिवसीय देवघर-दुमका प्रवास के दौरान ज्ञानेश कुमार ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम का दर्शन किया एवं दुमका में बाबा बासुकिनाथ धाम का दर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : अब रांची पुलिस करेगी बेहतरीन पुलिसिंग, 200 बोलेरो को मिली सौगात
