L19/Ranchi : 60:40 नियोजन नीति के विरोध व 1932 आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर छात्रों पर महाआंदोलन के बीच लाठीचार्ज होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ अपराधियों व देशद्रोहियों जैसा व्यवहार कर रही है। अपने हक और अधिकार की लड़ाई करने वाले नौजवानों पर सरकार लाठीचार्ज कर जेल में डाल रही है। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी पहले ही दे दी गयी थी। इसके बावजूद हजारों छात्रों पर लाठियों की वर्षा की जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा चुनाव से पहले किये गये वादों के आधार पर ही युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। युवा वही मांग रहे हैं जिसके आधार पर गठबंधन में घूम-घूम कर वोट मांगे थे। मगर वादा पूरा करने के बजाय सरकार युवाओं को भाषा, 1932 आधारित स्थानीय नीति, 60:40 नियोजन नीति के नाम पर झूठा आश्नासन दे रही है। दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 2019 का अपना भाषण, और झामुमो, कांग्रेस व राजद के नेताओं को अपना घोषणा पत्र वापस से देखने की ज़रूरत है। अब युवा शक्ति द्वारा खून का बदला आगामी विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन सरकार को वोट न देकर ही लिया जायेगा।