L19 Ranchi : पंखुरी स्वंयसेवी संस्था की तरफ से राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली में गरीब बच्चों के बीच कंबल और ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को कैडबरी और बिस्किट भी दिया गया। सीसीएल की महिला शाखा की अर्पिता महिला मंडल और दामिनी महिला समिति की तरफ से कंबल और अन्य उपहार दिये गये। पंखुरी की अध्यक्ष आरती सहुलियार और महिला मंडल की सचिव निशा शुक्ला ने गरीब छात्राओं को यह उबहार दिया गया। अतिथियों ने कहा कि राजधानी रांची में ठंड काफी बढ़ गयी है, ऐसे में कंबल और कार्डिगन से ठंड से बचने में मदद मिलेगी। लाभुकों में दैनिक मजदूरी करनेवाले दिहाड़ी कामगार के बच्चे और अन्य शामिल थे।
नीलू प्रसाद ने कहा कि गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार किये जायेंगे। धारित्री महाराणा ने बच्चों के साथ बातचीत करने के बाद उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। लाभुक बच्ची अंशु उरांव ने कहा कि उसके पिता नहीं हैं। कक्षा एक की छात्रा ने कार्डिगन मिलने पर खुशी जतायी और कहा कि अब ठंडे से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में सीसीएल महिला संगठन की संध्या, रश्मी नीरजा, अर्चना, सौदामिनी और आरती मिश्रा शामिल रहीं।