सराईकेला:ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अब आजसू प्रत्याशी घोषित करने पर विरोध के स्वर उठने लागे हैं. और ये सब तब हुआ हैं जब आजसू प्रमुख सुदेश महतो चूल्हा प्रमुख संमेलन के जरिये चुनावी हूकर भर रहे थे. भाजपा सराईकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव प्रेस रिलीस जारी कर आजसू के ईचागढ़ से प्रत्याशी घोषित किए जाने की कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं श्री शाहदेव ने कहा है कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो द्वारा बिना किसी राय मशवरे के एक तरफा आजसू प्रत्याशी के रूप में किसी के नाम का घोषणा करना एनडीए कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्तिथि पैदा करती है. भाजपा कार्यकर्ताओं को ईचागढ़ से भाजपा के अलावे किसी अन्य पार्टी का उम्मीदवार कतई स्वीकार नहीं हैं. भाजपा आगामी चुनाव में गठबंधन में तय हुए सीटों पर अपने सहयोगी दल के प्रत्याशी को जीतने के लिए एड़ी चोटी एक कर देगा. लेकिन इससे पहले इस तरह के बयान का भाजपा विरोध करती हैं. उहोंने कहा कि आजसू प्रमुख के दौरा ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पर दिया गया बयान गठबंधन धर्म के अनुकूल नहीं हैं.भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में एड़ी चोटी जोर लगा कर संजय सेठ को जिताया था.