बीजेपी लोकसभा की कमजोर सीटो पर भी उम्मीदवारों के नामों का चयन और एलान समय से पहले करेगी। इसके लिए समय से पहले लोकसभा उम्मीदवारों को चिन्हित कर टिकट देने की तैयारी में पार्टी जुट गई है।
L19 DESK : भाजपा के नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में एक सितंबर को लोकसभा प्रवास योजना को लेकर 160 सीटों के लिए बैठक बुलायी गयी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित लोकसभा प्रवास से जुड़े दर्जन भर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। इन कमजोर सीटों को जीतने के लिए बीजेपी लोकसभा प्रवास योजना के तहत देशभर के करीब 160 लोकसभा सीटों पर पिछले एक साल से ज्यादा समय से नीचले स्तर पर काम कर रही है। भाजपा की तरफ से लोकसभा के अलावा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने पांच संभाग में बांटा है।
पांच संभागों की ज़िम्मेदारी पांच बीजेपी नेताओं को सौंपा गया है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के विधायक अनंत ओझा को छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी दी है. अनंत ओझा को इस संभाग के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के छह जिलों की 14 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। झारखंड के संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह को बस्तर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बस्तर संभाग में प्रदेश के सात जिले आते हैं और इन जिलों के तहत आने वाले छत्तीसगढ़ की 12 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है। बिहार में पार्टी के कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग की जिम्मेदारी मिली है। इस संभाग के तहत प्रदेश के 6 जिले आते हैं और इन छह जिलों के 19 विधानसभा सीटों को जीताने की जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल को दी गई है।
बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को राज्य के दुर्ग संभाग दिया गया है। दुर्ग संभाग के तहत आने वाले आठ जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम संजीव चौरसिया को करना है। जबकि पश्चिम बंगाल के संगठन महासचिव सतीश ढोंड को बिलासपुर संभाग के तहत आने वाले 8 जिलों की 25 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली है।