L19 : झारखंड प्रदेश भाजपा को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का कार्यकाल 25 फरवरी को समाप्त हो रहा है. एकाध दिनों में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से नये नाम की घोषणा की जा सकती है. फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष की रेस में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का नाम सामने आ रहा है. प्रदेश भाजपा के अधिकांश नेताओं ने इन दोनों नामों पर अपनी सहमति दी है. उधर पार्टी का एक धड़ा यह भी कह रहा है कि वर्तमान अध्यक्ष को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक साल का विस्तार मिल जाये.
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अंदर हाल के दिनों में कई नाम सामने आ रहे थे. इनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महामंत्री प्रदीप वर्मा, मेयर आशा लकड़ा, विधायक अमर बाउरी और अनंत ओझा के नाम के भी चर्चे थे. पर अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनने का दवाब दे रहा है. लेकिन पूर्व सीएम की तरफ से इस संबंध में अब तक हरी झंडी नहीं दी गयी है. इसको लेकर सांसद आदित्य साहू का नाम सुर्खियों में है. उधर एक धड़े का कहना है कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अनुसूचित जाति, जनजाति मोरचा के अध्यक्ष सह विधायक अमर बाउरी का नाम बढ़ाया था.
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा कुनबा वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकलापों से नाखुश था. नेताओं का कहना था कि दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती. इसका असर 2024 के चुनावों में भी उपचुनावों की तरह बीजेपी को झारखंड में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दीपक प्रकाश उपचुनावों की हार की नाकामी को ढकने के लिए उन सीटों पर वोट प्रतिशत बढ़ने की बात कहते हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व सबकुछ देख रहा है. दीपक प्रकाश भाजपा में एक कुशल और कठोर प्रशासक की भूमिका अच्छा निभा रहे हैं. पार्टी का अंदरूनी कलह उन्होंने कभी सतह पर नहीं आने दिया. प्रदेश के सांसदों-विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर हावी रहे, लेकिन चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में वे विफल रहे हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल 25 फरवरी को हो रहा है समाप्त
Leave a comment
Leave a comment