L19/Giridih : डुमरी के निमियाघाट में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित रहे। बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा है। इन्होने कोई वादा पूरा नहीं किया। रामगढ़ उपचुनाव में जिस तरह लोगों ने सबक सिखाया वैसे ही डुमरी चुनाव में भी जनता सबक सिखायेगी। इसके लिए कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बद्तर हो गई।
जब तक हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी राज्य बदहाल रहेगा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चोरी डकैती हत्या बलात्कार पर लगाम नहीं लग रहा। पुलिस प्रशासन का भी काम इस सरकार में बदल गया है। हेमंत सरकार पर हल्ला बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि जब तक हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी राज्य बदहाल रहेगा। डुमरी में चार बार से जेएमएम के विधायक जीतकर आए। सोरेन परिवार ने राज्य में जमीन हड़पी है। सीएम के ईडी दफ्तर ना जाने को लेकर उन्होनें कहा कि आज वह क्यों सुप्रीम कोर्ट भाग रहे है। बड़े बड़े वकील क्यों लगे है। बालू पर सरकार काम नही कर पाई।
जहां जहां बीजेपी की सरकार वहां विकास पर बात होती है
अपनी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि जब बीजेपी की पहली सरकार बनी थी किसी को पैसा नही लगता था। आज बिना पैसा के कहीं काम नही होता. आज सत्तधारी पैसा वसूल रहे है। जहां जहां बीजेपी की सरकार वहां विकास पर बात होती है। आज पीएम सभी की चिंता कर रहे है। आज सबसे अपील है पीएम के सोच के साथ चले.हेमंत सोरेन गरीबों की चिंता नहीं करते.सुखाड़ के आसार है। सरकार को फर्क नहीं पड़ रहा। 5 सितंबर को एनडीए उम्मीदवार को वोट करे।
अटल जी ने एनडीए बनाया था एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताएं
भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि ईडी ने जिन को नोटिस दिया है उन पर जांच हो रही है। इसके अलावा उन्होने कहा कि आज घोषणा करता हूं लोकसभा चुनाव के बाद ये जेल में होंगे। राज्य में बेटी बहन सुरक्षित नही है। अटल जी ने एनडीए बनाया था एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताएं। 5 तारीख को अपना कर्तव्य निभाएं और यशोदा देवी को जिताएं। इसके अलावा पीएम की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि देश का पीएम क्या है देश दुनिया देख रही है।